
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने लखनऊ में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया। उन्होने कहा ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे ।इसकी शुरूआत 27 जून को भोपाल से पीएम मोदी करेंगे साथ ही इसको देश के सभी बूथो पर सुना जाएगा।
उन्होने विपक्षी दलो पर तंज कसते हुए कहा विपक्ष की मीटिंग सिर्फ़ एक राजनीतिक बैठक है ।इनका जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है।’ये सब अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए एक हो रहे है और आपस में एक होने का नाटक कर रहे है।
अपने भाषण के दौरान उन्होने यह भी कहा विपक्ष में कोई नेता नहीं जो पीएम को टक्कर दे सके।इसी कड़ी मे उन्होने कहा लोकसभा चुनाव में सबसे ज़्यादा संख्या से हमारी जीत होगी और हर लोकसभा क्षेत्र में 1 हज़ार विशिष्ट लोगों से मुलाक़ात करेंगे साथ ही घर घर हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे और पदाधिकारी संपर्क के बाद फ़ोटो भी ऐप पर अपलोड करेंगे।









