69000 शिक्षक भर्ती विवाद मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, कहा- कोर्ट जाने का सबको अधिकार, पीड़ित अभ्यर्थियों से की अपील

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से इनको दर्द क्यों हो रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सोमवार को वाराणसी दौरे पर हैं। जहाँ उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को लेकर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोर्ट जाने का अधिकार सबको है। ऐसे में कोर्ट के आदेश का पालन करना हमारा धर्म है। साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबा नहीं चलेगा। इसके अलावा उन्होंने पीड़ित छात्रों से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आदर करना चाहिए।

यूपी में कानून का राज स्थापित हो हमारा संकल्प

मंगेश यादव एनकाउंटर पर हो रही सियासत को लेकर भी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बयान दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अपराधियों का संरक्षण करने वाले लोग हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो यह हमारा संकल्प है। ऐसे में इस रास्ते में जो कोई भी रुकावट बनेगा उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

अपराधी की कोई जाति नहीं होती- अनिल राजभर

कैबिनेट मंत्री ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से इनको दर्द क्यों हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। वहीं अनिल राजभर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष झूठी सहानुभूति लेने का प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button