
आंबेडकर की सामाजिक समानता की बात
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने हमेशा सामाजिक समानता की बात की थी, और वही विचार आज भी समाज में लागू होने चाहिए।
वक्फ बिल पर मसूद की आपत्ति
मसूद ने वक्फ संशोधन बिल के ड्राफ्ट को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बिल तैयार करने वालों को वक्फ की सही जानकारी नहीं है, जबकि यह संपत्ति पूरी तरह से मुसलमानों के अधिकार में है।
वक्फ संपत्तियों को सरकारी संपत्ति बताया गया
मसूद ने कहा कि यूपी में वक्फ की 78% जमीन को सरकारी संपत्ति बताया गया है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने इसे कानूनी मामलों में मुसलमानों को उलझाने की कोशिश करार दिया।
कई जमीनों पर सरकारी कब्जा
मसूद ने आरोप लगाया कि वक्फ संपत्तियों पर कई जगहों पर सरकार का कब्जा हो चुका है और यह मसला मुसलमानों के लिए समस्या बन गया है।
मुसलमानों पर शर्तें लागू की जा रही हैं
इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के जरिए मुसलमानों पर कई तरह की शर्तें लागू की जा रही हैं, जो उनके अधिकारों का उल्लंघन करती हैं, सामाजिक सद्भावना की अहमियत, मसूद ने अंत में कहा कि सामाजिक सद्भावना के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और यह हम सभी का जिम्मा है।