
लखनऊ- लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारत समाचार से बातचीत की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 75 जिला अध्यक्षों को आज बुलाया गया है. दलित गौरव संवाद यात्रा की समीक्षा करेंगे. क्या क्या दुश्वरिया आ रहीं इन सब पर चर्चा होगी.लखनऊ में संविधान दिवस के दिन समापन होना है.
लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान,एमपी में सपा प्रत्याशी की सूची जारी होने पर भी दिया बयान
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 19, 2023
➡दलित गौरव संवाद यात्रा की समीक्षा करेंगे-अजय राय
➡क्या क्या दुश्वरिया आ रहीं इन सब पर चर्चा होगी
➡लखनऊ में संविधान दिवस के दिन समापन होना है
➡आज़म खां की सज़ा पर बोले अजय… pic.twitter.com/AGRmMrORFz
वहीं आज़म खां की सज़ा पर अजय राय बोले कि आज़म खा सामाजिक आदमी हैं. समाज में आम आदमी के लिए काम किया है. इस सरकार में सब पर कार्रवाई हो रही है. सरकार पूरी तरह अमानवीय कृत कर रही है.
इसी के साथ एमपी में सपा प्रत्याशी की सूची जारी होने पर अजय राय बोले कि सपा का कोई वहां आधार नहीं है.एक एमएलए थे वो भी चले गए.अखिलेश को एमपी चुनाव में कांग्रेस का साथ देना चाहिए. अगर बीजेपी को हटाना है साथ चुनाव लड़ें.बीजेपी के मंत्री अभी तक विधानसभा में नहीं गए. भाजपा की हालत खुद ही खराब हुई है.विधायक को सांसद का टिकट दे रहे है.









