
संभल के सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क ने ईद उल-फितर के मौके पर संभल के ईदगाह में पहुंचे और लाखों लोगों को मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड के बिल का विरोध करते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का हनन करार दिया और कहा कि यह बिल हमारे 40 करोड़ मुसलमानों का हक छीनने का प्रयास है।
वक्फ बोर्ड बिल का विरोध जारी रखने की चेतावनी
सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क ने कहा, “हम इस बिल का मजबूती के साथ विरोध करेंगे। कल से मैं संसद में भी इसका विरोध करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा पहले भी जमातुल और जुमा अलविदा पर विरोध किया गया था। बर्क ने यह स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा करना है।
धर्म और मजहब से नफरत नहीं, समरसता की बात की
सपा सांसद ने यह भी कहा, “हमारे धर्म और मजहब का संदेश नफरत नहीं है, बल्कि यह देश और समाज की तरक्की और खुशहाली की दुआ देता है। हम धर्म और मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहते, और न ही यह हमारे पैगाम का हिस्सा है।”
दोहरा मापदंड पर सवाल
जिया उर्र रहमान बर्क ने इस बात पर भी जोर दिया कि देश और प्रदेश में दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए। उन्होंने यह आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम समुदाय के मुद्दों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया अपनाती है।