सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने अखिलेश यादव के पोस्ट पर पलटवार किया है. ऐसे में बीएल वर्मा ने राहुल गांधी के संविधान सम्मान सम्मलेन पर भी जमकर निशाना साधा है.
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का बयान
उन्होनें पुलिस भर्ती को लेकर खिलेश यादव के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा “अखिलेश यादव अपने समय की भर्तियों को याद करें. 2-3 जिलों के लोग ही भर्ती होते थे, युवाओं के साथ सबसे बड़ा छल किया गया था. जो युवा ये सोच रहे थे कि अखिलेश के समय की तरह भर्ती होगी अब ऐसा हो नहीं पा रहा इसलिए हो सकता हैं परीक्षा देने नहीं आए”.
ऐसें में अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है “उ.प्र पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 1/3 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी, सरल भाषा में कहा जाए तो हर 3 में से 1 अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी. इसका कारण भाजपा राज में परीक्षा-व्यवस्था से उठ चुका भरोसा है या भाजपा सरकार से नाउम्मीदगी है या इसका कारण कुछ और है, ये गहरे अध्ययन का विषय है”
आपको बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने राहुल गांधी के संविधान सम्मान सम्मलेन पर बोले कि संविधान का अपमान हमेशा कांग्रेस ने किया है. सिर्फ किताब हाथ में रखने से सम्मान नहीं होता. बाबा साहब को सम्मान बीजेपी ने दिया है. बीजेपी ने हमेशा आरक्षण का समर्थन किया. ओबीसी वर्ग के लिए लगातार बीजेपी कार्य कर रही.