
ग्वालियर- शहर में महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना एवं मार्गों के नामकरण समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. समिति की संयोजक सुनीता अरुण कुशवाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के सदस्य कपिल शर्मा, अनूप लिटोरिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे. यह बैठक नगर निगम के प्रशासनिक भवन में स्थित मेयर इन काउंसिल के कक्ष में आयेाजित हुई. बैठक में समिति की संयोजक सुनीता अरुण कुशवाह ने शहर में महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना एवं मार्गों के नामकरण की प्रक्रिया को लेकर जानकारी प्राप्त की.
सुनीता अरुण कुशवाह ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना एवं मार्गों के नामकरण को लेकर अभी तक लंबित आवेदनों की जानकारी ली. जिसको लेकर समिति के सदस्य एवं विधि अधिकारी अनूप लिटोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमा स्थापना को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहर के किसी भी चौराहे, तिराहे एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापना पर रोक लगी हुई है. बैठक में शहर के मार्गों के नामकरण इत्यादि को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई.








