एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, 43 करोड़ 60 लाख का मादक पदार्थ किया बरामद…

शाहजहांपुर में एसटीएफ और एसओजी को मादक तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों टीमों ने 43 करोड़ 60 लाख की कीमत की चरस बरामद की है। एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनमें नेपाल की एक महिला भी शामिल है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

दरअसल लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहजहांपुर के रास्ते तीन अंतरराष्ट्रीय मादक तस्कर चरस की बड़ी खेप लेकर गुजरने वाले हैं, जिसके बाद एसटीएफ ने एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस की मदद से रोडवेज बस स्टैंड के पास से अनीस, महेंद्र और शीतल वर्मा नाम की महिला को गिरफ्तार किया।

तलाशी लेने पर तीनों के पास से 21 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 43 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर नेपाल से सस्ते दामों पर लाते थे और बॉर्डर पार करने के बाद उत्तर प्रदेश हरियाणा और दिल्ली में इसकी सप्लाई किया करते थे।

पकड़े गए लोग चरस को सहारनपुर ले जाने वाले थे जहां उन्हें इमाम नाम के युवक को सप्लाई देनी थी। इससे पहले ही वह एसटीएफ और एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल पुलिस पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
Live TV