
Desk : उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की खबरें लागातार सामने आ रही है. इस मामले में यूपी एसटीएफ (STF ) पुलिस ने प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी को मुजफ्फरनगर के थाना साहपुर से पकड़ा गया है. इस शख्स का नाम यूपी पुलिस भर्ती के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) दिल्ली की परीक्षा की धांधली में भी शामिल है. इसके पास से यूपी पुलिस भर्ती का प्रश्नपत्र और नौं एडमिट कार्ड सीएपीएफ परीक्षा के बरामद हुए है.
बता दें कि लखनऊ यूपी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परिक्षा में सेंधमारी कर पेपर आउट कराने तथा कर्मचारी चयन आयोग, दिल्ली द्वारा संचालित केन्द्रीय सषस्त्र पुलिस बल आरक्षी परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार हुआ है. एसटीएफ ने प्रवीण उर्फ मिन्टू बालियान को गिरफ्तार किया. थाना साहपुर मुजफ्फर नगर से उसकी गिरफ्तारी की गई है.
यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. जहां परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था. वही पेपर लीक को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया था. सीएम योगी ने कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी छह माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.









