पेपर लीक माफिया बेदीराम को लेकर राजभर के पार्टी में हलचल, पिता-पुत्र का बयान आया सामने…

पेपर लीक मामले में जौनपुर के हिस्ट्रीशीटर और पेपर लीक माफिया विधायक बेदीराम का नाम सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों मे बना हुआ है. ऐसे में ओम प्रकाश राजभर ने पेपर लीक माफिया और हिस्ट्रीशीटर विधायक बेदी राम से पल्ला झाड़ लिया. राजभर का कहना है बेदीराम समाजवादी पार्टी की तरफ से भेजा गया था। सिंबल हमारा था लेकिन प्रत्याशी सपा ने तय किया था।

Lucknow : पेपर लीक मामले में जौनपुर के हिस्ट्रीशीटर और पेपर लीक माफिया विधायक बेदीराम का नाम सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों मे बना हुआ है. ऐसे में ओम प्रकाश राजभर ने पेपर लीक माफिया और हिस्ट्रीशीटर विधायक बेदी राम से पल्ला झाड़ लिया. राजभर का कहना है बेदीराम समाजवादी पार्टी की तरफ से भेजा गया था। सिंबल हमारा था लेकिन प्रत्याशी सपा ने तय किया था। हालांकि बेदीराम राजभर की ही पार्टी से अधिकृत विधायक है। लेकिन अब राजभर उससे किनारा कर रहे हैं। राजभर ने कहा हमारे विधायक दूधराम, जगदीश नारायण राय और अब्बास अंसारी ये सब सपा के लोग हैं। राजभर का साथ उनकी ही पार्टी के कई विधायक छोड़ चुके हैं।

ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का बयान

आपको बता दें कि गाजीपुर से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का बयान भी बयान सामने आया है. जिसमें वह विधायक बेदीराम को लेकर बोले है कि कोर्ट साबित करेगा कौन सही है और कौन गलत है. हमारा विधायक हमारे साथ है, हमारी मीटिंग में है. हम अंतिम क्षण तक अपने विधायक की लड़ाई लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने ज्यादातर अपने प्रत्याशी दिए थे.

पेपर लीक मामले में जौनपुर के हिस्ट्रीशीटर और पेपर लीक माफिया विधायक बेदीराम का नाम सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों मे बना हुआ है. ऐसे में पेपर लीक माफिया विधायक बेदीराम के खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। 2006 में रेलवे भर्ती का पर्चा लीक करने के मामले में यूपी STF ने बेदीराम और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. सबूत के साथ। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कल गैंगस्टर कोर्ट ने इस आपराधिक मामले पर विधायक बेदीराम और विपुल दुबे समेत 19 के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करते हुए 26 जुलाई की डेट निर्धारित की है। इस दिन आरोप तय किए जायेंगे। पिछले 16 वर्षों से बेदीराम एंड गैंग ने इस मामले को कोर्ट में लटकाने और भटकाने में पूरी ताकत झोंक रखी है।

ऐसे में 2006 में यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स यानी STF ने जब रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा का पर्चा लीक के बहुत बड़े मामले का खुलासा किया था। तब ये प्रेस नोट जारी किया गया था। ये प्रेस नोट 26 फरवरी 2006 का है जो STF द्वारा मीडिया को जारी किया गया था। इस प्रेस नोट में अभियुक्त नंबर 1 है बेदीराम और अभियुक्त नंबर 7 है विपुल दुबे। बेदीराम अभी राजभर की पार्टी और विपुल दुबे निषाद पार्टी से भदोही से विधायक है। बेदी और दुबे के खिलाफ इसी मामले में 26 जुलाई को लखनऊ में गैंगस्टर कोर्ट में आरोप तय होगा। दोनो को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का लखनऊ पुलिस को हुक्म हुआ है। बेदी राम और विपुल दुबे गैंग के खिलाफ पेपर के लीक के 9 केस दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button