“FIR करने के लिए मांगा भैंस का आधार”, हरदोई पुलिस का अजीबो-गरीब कारनामा

आम तौर पर लोग जब पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाने जाते है तो पहले तो रिपोर्ट आसानी से लिखी नही जाती है और अगर लिख भी ली गई तो इंसान का आधार मांगते है ,लेकिन क्या जानवरों का भी आधार पुलिस मांगती है

आम तौर पर लोग जब पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाने जाते है तो पहले तो रिपोर्ट आसानी से लिखी नही जाती है और अगर लिख भी ली गई तो इंसान का आधार मांगते है ,लेकिन क्या जानवरों का भी आधार पुलिस मांगती है, जी हाँ आपने सही सुना कुछ ऐसा ही मामला यूपी के हरदोई से सामने आया है जहां पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है।

दरअसल, 20 अक्टूबर को हरिहरपुर निवासी रंजीत की भैंस गायब हो गई थी जिसको लेकर रंजीत ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस ने पीड़ित से भैंस का आधार कार्ड,पहचान पत्र और फोटो मांगा । यह सुनकर पीड़ित दंग रह गया।

वहीं बता दे इस अजीबोगरीब मांग के बाद हताश रंजीत ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई । वहीं मामले को लेकर कोतवाल अशोक सिंह का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है निराधार है ।

Related Articles

Back to top button