अजब-गजब: जब एक ही नाम की दो डेडबॉडी पहुंची पोस्टमार्टम हाउस, कर्मचारियों से हुई इतनी बड़ी गलती

लखनऊ के चौक स्थित पोस्टमार्टम का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। एक महिला की मौत के बाद आई डेडबॉडी ही पोस्टमार्टम हाउस से गायब हो गई। जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में हड़कंप मच गया।

परिजनों ने जब पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों से इसकी जानकारी ली, तो वो भी आनन फानन में अपनी डेस्क छोड़कर भागते नजर आए। घटना से नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचीं और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

जब ही एक ही नाम के दो शव पोस्टमार्टम को पहुंचे

दरअसल एक ही नाम की दो डेडबॉडी से जुड़ा होने के कारण ऐसा हुआ। पोस्टमार्टम हाउस में एक ही नाम की दो महिलाओं की डेडबॉडी पहुंची एक मृत महिला का नाम संध्या दुबे था तो दूसरी का नाम संध्या प्रजापति था। दोनों का एक ही दिन पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम कर्मियों ने संध्या दुबे के परिजनों को संध्या प्रजापति की डेडबॉडी सौंप दी। और परिजन उसको देकर चले भी गए और अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

वहींं जब संध्या प्रजापति के परिजनों को संध्या दुबे की डेडबॉडी सौंपी गई तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने जोरदार हंगामा भी किया। पोस्टमार्टम कर्मियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने संध्या दुबे की डेडबॉडी तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि पोस्टमार्टम हाउस कर्मियों की इस लापरवाही से संध्या प्रजापति के परिजन बेहद ही नाराज है। साथ ही पोस्टमार्टम हाउस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button