Stranger Things 5: नेटफ्लिक्स की हिट ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ ने आते ही मचा दिया तहलका, सुपरनैचुरल दुनिया देख स्क्रीन से नहीं हटेंगी आंखें

फिल्म हर मूवमेंट पर जैसे आगे बढ़ती है अपने सीजन 5 में वैसे वैसे रोमांच बढ़ता ही जाता है…. सीजन 5 का वॉल्यूम 1 रिलीज हुआ, दर्शक नए एपिसोड्स को बिंज करने दौड़ पड़े है

Stranger Things 5: एक्शन….थ्रिल और हॉरर के साथ साथ कुछ इंट्रेस्टिंग सीरीज देखने के लिए बेताब हो रहे है…तो आप देखिए नेटफ्लिक्स की हिट ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’…जिसका सीजन 5 आ गया है….हर पल ये सीरीज आपको हैरान कर देगी…इतना खास ग्राफिक और स्क्रीन प्ले बहुत की तगड़ा है….फिल्म हर मूवमेंट पर जैसे आगे बढ़ती है अपने सीजन 5 में वैसे वैसे रोमांच बढ़ता ही जाता है…. सीजन 5 का वॉल्यूम 1 रिलीज हुआ, दर्शक नए एपिसोड्स को बिंज करने दौड़ पड़े है….

बीते दिनों रिलीज हुई इस सीरीज को देखने के लिए दुनियाभर के फैंस के बीच जैसे भूचाल आ गया…27 नवंबर की सुबह नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ. लंबे इंतजार के बाद साइंस-फिक्शन सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का आखिरी सीजन आ गया है….अभी सीजन 5 का वॉल्यूम 1 रिलीज हुआ है बाकि वॉल्यूम 2 भी आने वाला है….जो भी लोग स्ट्रेंजर थिंग्स के फैंस है वो बेताब है वॉल्यूम 2 को देखने के लिए ….

नेटफ्लिक्स रिकॉर्ड ब्रेक बिंज वॉच किया जा रहा है….चलिए इस सीजन में कहानी क्या तक जाती है ये भी आपको बता देते है….

क्या है स्ट्रेंजर थिंग्स?

नेटफ्लिक्स शो ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. डफर बदर्स, मैट और रॉस डफर ने इस सीरीज को बनाया है. सीरीज की कहानी 1980 के दशक में, एक काल्पनिक जगह इंडियाना के हॉकिन्स में सेट है. शो में एक psychokinetic यानी मन की शक्ति से चीजों को हिलाने या प्रभावित करने की क्षमता रखने वाली लड़की, पृथ्वी और एक खतरनाक ब्रह्मांड के बीच के पोर्टल को खोल देती है. इसके चलते वेकना नाम का एक शैतान शहर के लोगों के पीछे पड़ जाता है. शो पहली बार स्ट्रीम होते ही सुपरहिट साबित हुआ था. इस शो में हॉलीवुड एक्टर विनोना राइडर, डेविड हार्बर, फिन वुल्फहार्ड, मिली बॉबी ब्राउन, गेटन मटाराजो, केलेब मैक्लॉफलिन संग अन्य ने काम किया है.

बता दें कि दूसरा सीजन 2017 में जारी किया गया. तीसरे सीजन को मेकर्स ने 2019 में जारी किया और साल 2022 में इसका चौथा सीजन लाया गया. अब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज का फाइनल सीजन आ गया है. इसका फर्स्ट वॉल्युम तो जारी कर दिया गया है. और बाकी के वॉल्युम्स को खास मौके के लिए रखा गया है. जहां दूसरी वॉल्युम को क्रिसमस के मौके पर लाने की तैयारी है वहीं दूसरी तरफ तीसरे और फाइनल वॉल्युम को नए साल के मौके पर फैंस को तोहफे के रूप में पेश किया जाएगा. डफर ब्रदर्स द्वारा क्रिएट किए गए इस सीरीज के पांचवे सीजन के पहले वॉल्युम को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. और इसके थ्रिल को एंजॉय कर सकते है….

Related Articles

Back to top button