आवारा पशुओं को लेकर तमाम विपक्षी दल आए दिन योगी सरकार पर हमला करते ही रहते हैं.. इसी बीच एक ऐसी ही खबर आ रही हैं.. जिसे लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला किया हैं..
इलाज के दौरान मौत
दरअसस लखनऊ से अपने पिता के साथ एडमिशन कराने के बाद बाइक से लौट रही छात्रा की आवारा सांड़ की टक्कर से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए यूपी सरकार पर निशाना साधा है..
बता दें कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा पलक अपने पिता राजेंद्र के साथ लखनऊ में नर्सिंग में एडमिशन करवाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी. तभी हरचंदपुर थाना के क्षेत्र के प्यारेपुर के पास आवारा सांड़ से टक्कर हो गई.
सरकार इसको संज्ञान ले
वही छात्रा की रायबरेली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब युवती की मौत को लेकर फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को सलाह दी है साथ ही निशाना भी साधा हैं.. उन्होंने कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के हमले से आए दिन लोगों की मौतें हो रही है. सरकार इसको संज्ञान ले और लोगों के जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित करें.