“STREE 2” ने रणवीर की “एनिमल” और शाहरुख की “जवान” को पछाड़ा, तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म "स्त्री 2" को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके है लेकिन अभी भी इस फिल्म का खुमार ऑडियंस के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है।

मनोरंजन डेस्क- राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म “स्त्री 2” को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके है लेकिन अभी भी इस फिल्म का खुमार ऑडियंस के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। साल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने एनिमल और जवान को भी पछाड़ दिया है।

“स्त्री 2” ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 520 करोड़ के आसपास हुई है, , वहीं संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल की कमाई 556.36 करोड़ थी और शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 643.87 करोड़ की कमाई की थी ।

अब आप सोच रहे होंगे की स्त्री 2 ने तो कम कमाया इन दोनों फिल्म से तो आपको बतां दे फिल्म स्त्री 2 का कुल बजट 60 करोड़ तक था, जबकि इस फिल्म ने टोटल 520 करोड़ तक की कमाई कर ली है, ऐसे में मेकर्स ने फिल्म पर जितना पैसा बहाया था, उसके मुकाबले फिल्म का रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट 767 परसेंट का हुआ है। फिल्म ने 460 करोड़ रुपए अपने बजट से ज्यादा कमाए हैं, जोकि सात गुना ज्यादा है।

वहीं फिल्म एनिमल की बात करें तो संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 200 करोड़ के आसपास था और मूवी ने टोटल 556.36 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म का रिटर्न 177 परसेंट था और मूवी ने अपनी कमाई से 356 करोड़ रुपए अधिक कमाए थे।

वहीं स्त्री 2 के आगे प्रॉफिट के मामले में घुटने टेकने वाली फिल्मों में सिर्फ रणबीर कपूर की मूवी ही नहीं है, बल्कि शाहरुख खान की ‘जवान’ भी है। 370 करोड़ के बजट में बनी शाह रुख खान-नयनतारा स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 643.87 करोड़ का बिजनेस किया था। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का नेट कलेक्शन 273.87 करोड़ ज्यादा है। मूवी का रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट 113 परसेंट है। यानी कि कुल मिलाकर ‘स्त्री 2’ बॉलीवुड की वह फिल्म बन चुकी है, जिस पर पैसा कम लगा है, लेकिन कमाई कई गुना ज्यादा हुई है।

Related Articles

Back to top button