इजरायल की हवाई सेना का जोरदार हमला, हमास ने विदेशियों को गाजा से निकलने पर रोका

वहीं इजरायली सैनिक भी हमास के लड़ाकों को निशाना बना रहे हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को चारो तरफ से घेर लिया है. और तरफ से घेरकर हमास के आतंकियों को निशाना बना रहे हैं.

डिजिटल डेस्क- इजरायल और हमास के बीच काफी दिनों से जंग चल रही है.युद्ध में हजारों लोगों की जाने जा रही हैं. 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. युद्ध से जुड़े लगातार हैरान करने वाली घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. गाजा पट्टी लगभग पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका है.

युद्ध में मासूम बच्चों की जाने जा रही हैं. अस्पताल और एंबुलेंस को भी निशाना बनाया जा रहा है.आतंकी संगठन हमास और हिजबुल्लाह मिलकर इजरायल पर हमलावर हैं. वहीं इजरायली सैनिक भी हमास के लड़ाकों को निशाना बना रहे हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को चारो तरफ से घेर लिया है. और तरफ से घेरकर हमास के आतंकियों को निशाना बना रहे हैं. गाजा के ऊपर किए गए हवाई हमलों में भी कई लोगों की मौत हो चुकी है.

अब रिपोर्ट के अनुसार ये भी जानकारी सामने आ रही हैं कि हमास ने गाजा से विदेशी नागरिकों को निकलने पर रोक लगा दी है. इन विदेशी नागरिकों के पास पार्टपोर्ट होने के बाद भी उनके ऊपर रोक लगा दी गई है.

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि शानिवार रात को हुए हवाई हमले में शरणार्थी शिविर में रह रहे कम से कम 51 फलस्तीनी लोगों की मौत हो गई.इन लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे.इसी के साथ गाजा पट्टी के कई घर भी नष्ट हो गए.बड़ी-बड़ी इमारतें भी जमीदोंज हो गईं.इजरायल की हवाई सेना के साथ-साथ जमीनी सेना भी गाजा में डटी हुई है.

Related Articles

Back to top button