ईरान के तेहरान शहर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की नग्न अवस्था में तेहरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में घूमती नजर आ रही है। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि उसपर आरोप है ये लगा कि हिजाब सही ढंग से पहना नहीं था। दरअसल, बात ये है कि देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को एक महिला ने ईरानी विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए। युवती को जिस प्रकार से कैंपस में जलील किया गया उससे वो बेहद खफा हुई और कपड़े उतारकर तेहरान की सड़कों पर प्रोटेस्ट करने निकल पड़ी
हर कोई हैरान था। ये दृश्य देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा था।
महिलाओं के साथ ईरान में भयंकर अत्याचार हो रहे हैं। ये युवती विरोध का प्रतीक बन गई। ईरान की मॉरल पुलिस ने फिलहाल युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कहीं गायब कर दिया गया है। बताया जा रहा है उसकी जान खतरे में है।
साल 2022 में हिजाब के विरोध में शुरू हुआ था पहला प्रदर्शन
2 साल पहले सितंबर 2022 में हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के लिए नैतिकता पुलिस की हिरासत में एक ईरानी कुर्द महिला की मौत के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों से हुई थी। ईरानी शासन और सुरक्षाबलों ने इस प्रदर्शन को दबाने की कोशिश की थी जिसमें कई महिलाएं मारी गईं थीं।