UKSSSC के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- सभी भर्तियां की हो CBI जांच

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किए गए सभी भर्ती घोटालों को लेकर युवा बेरोजगारों और नई टिहरी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नई टिहरी के बौराड़ी स्थित साईं चौक से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा की गई सभी भर्तियों की जांच CBI से जांच करवाने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि जिस आयोग को भर्तीयों के लिए निष्पक्ष माना जाता है, उसी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा बड़ा भर्ती घोटाला प्रदेश में किया है। उन्होंने कहा कि सभी भर्तियां में भारी घपला हुआ है,ऐसे में राज्य के युवाओं की योग्यता के साथ बड़ा खिलवाड़ किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि गरीब होनाहार युवा अपनी योग्यता को साबित करने के लिए दिन रात मेहनत करता है और उसी की मेहनत पर भ्रष्टाचारियों ने पानी फेरने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सीबीआई से इन सभी भर्ती घपलों की जांच नहीं करवाई गई तो आने वाले दिनों में युवा बेरोजगार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होगी। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण शायद इसलिए किया गया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ेगा जोकि बड़ी विडंबना इस प्रदेश के लिए है।

Related Articles

Back to top button