सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने गुरुवार को भारत समाचार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दिए. सपा गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव की कथित नाराजगी समेत कई मुद्दों पर ओमप्रकाश राजभर ने अपनी बात रखी. सुभासपा सुप्रीमो ने शिवपाल की नाराजगी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि वो चुनाव से पहले भी नाराज थे.
हालांकि शिवपाल को गठबंधन का हिस्सा बने रहने को लेकर उन्होंने कहा कि एक परिवार में तमाम तरह की बातें होती हैं लेकिन वह गठबंधन का हिस्सा हैं और बने रहेंगे. शिवपाल के भाजपा में शामिल होने वाले कयासों पर उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाने वाले हैं. हम सब लोग मिलकर शिवपाल के साथ चुनाव लड़ेंगे.
सुभासपा प्रमुख ने सीएम योगी के बुलडोजर वाले अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब लोगों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बुलडोजर का मुद्दा जनता के बीच लाया गया है.
बता दें कि इस बीच सुभासपा प्रमुख के भी गठबंधन से नाराजगी के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन जिस तरह उन्होंने शिवपाल के भाजपा में शामिल होने के कयास को नकारा है इससे लगता नहीं है कि गठबन्धन से उनकी थोड़ी भी नाराजगी है.