दशहरे में कुछ ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल, इस फिल्म की रिकॉर्ड कमाई !

फेस्टिवल सीजन से हर कारोबार को बड़ी उम्मीद रहती है। वहीं फिल्मों के बाज़ार को भी इस सीजन से काफी उम्मीदें रहती हैं। ऐसे में इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों का भी...

फेस्टिवल सीजन से हर कारोबार को बड़ी उम्मीद रहती है। वहीं फिल्मों के बाज़ार को भी इस सीजन से काफी उम्मीदें रहती हैं। ऐसे में इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों का भी हाल जानना काफी दिलचस्प होगा। इस समय थियेटर में विक्रम-वेधा, PS1, कांतारा और हालिया रिलीज गॉडफादर जैसी फिल्में दर्शकों के लिये मौजूद हैं।

चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म गॉडफादर ने दशहरे की छुट्टी का फायदा उठाते हुये पहल दिन 20 करोड़ की कमायी की थी। वहीं अगले दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। उम्मीद है की आनेवाले वीकेंड में फिल्म की कमायी को फिर से उछाल मिलेगा। वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई विक्रम-वेदा, PS1 और कांतारा के भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका असर देखने को मिला। मणिरतनम की फिल्म PS1 ने पहले दिन जहां भारत में 34 करोड़ की कमायी की थी वहीं छठे दिन इसका कलेक्शन सिर्फ 20 करोड़ का रहा। वहीं फिल्म ने दुनियाभर में अब तक कुल 325 करोड़ की कमाई की है।

पहले दिन से ही धीमी शुरुआत झेल रही विक्रम-वेदा ने अब तक सिर्फ 60 करोड़ का बिजनेस किया है। जोकि इसके बजट 175 करोड़ को देखते हुये काफी कम है। वीकएंड पर दमदार कमाई करने वाली सिर्फ 15 करोड़ में बनी कांतारा अभी भी मुकाबले में टिकी हुई है। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार सातवें दिन इस फिल्म ने महज 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 38.50 करोड़ रुपये का हो गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV