
मऊ; जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारंभ हो चुकी है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शाम 6 बजे से कर सकेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में 239 मतदान केंद्र और 455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. जहां 4 लाख 30 हजार 394 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
मऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 5, 2023
➡️सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने मतदान किया
➡️निष्पक्ष मतदान होना चाहिए – सुधाकर सिंह
➡️घोसी बचाओ बाहरी भगाओ का नारा- सुधाकर
➡️घोसी के मतदाता किसी से डरे नहीं- सुधाकर
➡️दादनपुर में पोलिंग बूथ पर सुधाकर ने वोट डाला#Mau #GhosiByElection #ElectionWithBSTV pic.twitter.com/Dh3UmhlGqz
अपने पोलिंग बूथ दादनपुर प्राथमिक विद्यालय में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ‘बाहरी भगाओं घोसी बचाओ’ का नारा दिया. साथ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे लोगों को परेशान किया जा रहा है. हमारे समर्थकों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दारा सिंह चौहान खुलेआम पैसा बांट रहे हैं और चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होने कहा कि घोसी बचाओ बाहरी भगाओ.








