डिजिटल स्टोरी- आज कल हमारे देश में एक ट्रेंड चल गया है. बॉर्डर के पार वाला प्यार….लेकिन इस बार जो कहानी है, वो हैं साउथ कोरिया की लड़की की.जो अपने प्यार को पाने के लिए साउथ कोरिया से शाहजहांपुर पहुंच गई.
शाहजहांपुर पहुंची साउथ कोरिया की किम बोह नी ने प्यार के लिए पूर हिंदु रीति रिवाजों के साथ शादी रचाई. अपने हाथों में मेहंदी लगवाई,और चुड़ियां भी पहनी.
अब आपको बताते हैं कि इस साउथ कोरिया संग भारत वाली लव स्टोरी की पूरी शुरुआत आखिर किस तरह से हुई है. शाहजहांपुर का रहने वाला सुखजीत काम करने के लिए 4 साल पहले साउथ कोरिया गया. यहां उसने कॉफी शॉप पर नौकरी शुरु की.और इसी कॉफी शॉप में नौकरी के दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया.
सुखजीत के सिर पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा की,उसने 4 महीने के अंदर ही कोरियन भाषा भी सीख ली. इसी बीच सुखजीत सिंह 6 महीने के लिए हिंदुस्तान अपने घर पर आया हुआ था.
23 साल की किम बोह नी को सुखजीत इतना ज्यादा पसंद आ गया कि वो उसे दिल में समा गया,फिर क्या था. सीमा को पार करते हुए वो हिंदुस्तान आ गई. दिल्ली से होते हुए किम बोह नी शाहजहांपुर पहुंच गई. फिर हिंदुस्तानी बहू बनने के लिए किम बोह दुल्हन के जोड़े में तैयार हो गई.
सुखजीत के साथ शादी करके कोरिया से भारतीय बहू बनी, किम की खुशी सातवें आसमान पर है, शाहजहांपुर में ही शादी के साथ-साथ सुखजीत की नई दुल्हन उनके फार्म हाउस पर रह रही हैं. उसे यहां की हरियाली,खेत खलिहान और लोग काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं.
सुखजीत का कहना है कि वो अपनी पत्नी के साथ साउथ कोरिया लौट जाएगे. वो हमेशा के लिए कोरिया में बसना चाहते हैं. बता दें कि प्रेमी सुखजीत ने गुरुद्वारे में सात फेरे लिए. अभी किम 3 महीने के टूरिस्ट वीजा पर आई है. परिवार के लोग साउथ कोरियन बहू को पाकर बहुत खुश हैं. सुरजीत सिंह की मां का कहना है कि वह चाहती हैं कि उनकी बहू भारत में रहे. लेकिन, उनके लिए, उनके बेटे सुखजीत की खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं है. खैर सुखजीत सिंह की साउथ कोरियन बहू को देखने के लिए भी दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.