सुल्तानपुर लूट कांड: मंगेश के बाद अब एक और यादव का Encounter, 1 लाख का था इनाम…

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना के लारपुर निवासी अजय यादव उर्फ डीएम के रूप में हुई है।

यूपी के सुल्तानपुर में हुई लूट मामले में बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि इस वारदात से जुड़े दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली के अंतर्गत UP STF और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने एक लाख के इनामी वांछित बदमाश अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस एनकाउंटर में बदमाश के पैर में दो गोली भी लगी है। फिलहाल, घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

दरअसल, यह पूरा मामला मोइली के पीढ़ी-बगिया चौराहा मार्ग पर शोभावती इंटर कॉलेज का है। जहां, शुक्रवार सुबह पुलिस और सुल्तानपुर लूट में शामिल अपराधी के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया । इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर ग्रामीणों की नींद भी टूट गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, पुलिस पकड़े गए इनामी बदमाश को लेकर जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना हो गई थी। जहां डॉक्टर ने घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।

आरोपी जौनपुर का रहने वाला

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना के लारपुर निवासी अजय यादव उर्फ डीएम के रूप में हुई है। जो की हाल ही में सुल्तानपुर में ज्वेलरी की दुकान में हुई लूटपाट की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उसपर पुलिस के तरफ से आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी अजय के ऊपर पहले से भी 5 मुकदमें दर्ज हैं।

दो किलो सोने के आभूषण बरामद

गौरतलब है कि बीते 28 अगस्‍त को सुल्‍तानपुर के ठठेरी बाजार में एक ज्वेलरी शॉप पर डाका डाला गया था। जिसके बाद इस मामले में अब तक पुलिस ने पांच बदमाशों को अरेस्‍ट किया है। जिनमें अरविंद यादव, विवेक सिंह, अजय यादव, दुर्गेश सिंह और विनय शुक्‍ला का नाम शामिल है। वहीं, वारदात से जुड़े छठे बदमाश मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मारा गिराया था। जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों के पास से लुटे गए 2 किलो 700 ग्राम सोने और जेवरात बरामद हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button