सुल्तानपुर : कोर्ट से फरार होने पर जज ने अपनाया सख्त रुख, दारोगा पर केस दर्ज कर जेल भेजने का दिया आदेश

सुलतानपुर के दीवानी न्यायालय में आज स्पेशल पॉक्सो जज ने एक सब इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश दिए। दरअसल ये सब इंस्पेक्टर छेड़खानी और गैरइरादतन हत्या के मामले में वारंट पर गवाही देने पहुंचे हुए थे, जहां जज ने नाराजगी व्यक्त करते हुये ये आदेश दिया। न्यायिक अभिरक्षा में रखकर पेश होने का दिया था निर्देश। न्यायिक अभिरक्षा के दौरान फरार हो गए थे एसआई। जानकारी लगते ही जज पवन शर्मा ने जताई नाराजगी। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के दिये निर्देश।

दरअसल ये मामला है लंभुआ कोतवाली के मदनपुर पनियार गांव का। जहां 4 साल पहले कुछ युवकों ने स्कूल की एक छात्रा को छेड़ते हुये उसपर बाइक चढ़ा दी थी, जिससे छात्रा की मौत हो गई थी। लिहाजा पुलिस ने युवकों पर छेड़खानी और गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज किया था। वर्तमान में बाराबंकी जिले में तैनात दुर्गा प्रसाद शुक्ला उस समय लंभुआ थाने के प्रभारी थे। इसी मामले में दीवानी न्यायालय की स्पेशल जज कोर्ट में बीते 6 जून को डीपी शुक्ला ने अपना मुख्य बयान दर्ज करवाया था। लेकिन उसके बाद की कई पेशियों में लगातार गैर हाजिर रहे। लिहाजा कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया था।

इसी मामले में मंगलवार की देर शाम दुर्गा प्रसाद शुक्ला पॉक्सो कोर्ट पहुंचे हुए थे। लिहाजा पॉक्सो जज ने सब इंस्पेक्टर दुर्गा शुक्ला को न्यायिक हिरासत में भेज कर आज सुबह पेश होने के निर्देश दिए थे, लेकिन अपने मद में चूर दुर्गा प्रसाद शुक्ला वहां से खिसक लिये। लेकिन थोड़ी ही देर बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। लिहाजा सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद न्यायिक अभिरक्षा के बजाय पुलिस अभिरक्षा में पहुँच गए। आज सुबह जब सब इंस्पेक्टर की कोर्ट में पेशी हुई और मामला पॉक्सो जज पवन शर्मा की जानकारी में पहुंचा तो उन्होंने नाराजगी जताते हुये दुर्गा प्रसाद शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश दे दिए। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button