सुल्तानपुर : पुलिस को बड़ी कामयाबी, अपहृत युवक को किया बरामद, महिला समेत 4 गिरफ्तार

सुल्तानपुर में रविवार को युवक का अपहरण कर 4 लाख की फिरौती मांगी गई थी. अब इस मामलें मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपहृत युवक को आज पुलिस नें सकुशल बरीमद कर लिया है.

डेस्क: सुल्तानपुर में रविवार को युवक का अपहरण कर 4 लाख की फिरौती मांगी गई थी. अब इस मामलें मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपहृत युवक को आज पुलिस नें सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही एक अवैध असलहे के साथ ही अपहरण में शामिल महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि एक शातिर, पुलिस को चकमा देकर फरार होनें में सफल रहा. पूरा मामला जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र का है.

आपको बता दें कि विरसिंहपुर गांव के निवासी विकास गुप्ता अपने घर भैरोपुर से टेम्पो लेकर मेला जाने वाला था. लेकिन जिस टेम्पो से विकास को जाना था वो लावारिस हालत में खड़ी थी. लिहाजा परिजनों ने विकास के अपहरण की आशंका जताते हुये पुलिस से शिकायत की थी. बाद में अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 4 लाख की फिरौती मांगी थी. इसकी शिकायत परिजनों नें पुलिस में की जिसके बाद से लिस विभाग में हड़कम्प मच गया. आनन फानन एडीजी और आईजी के निर्देश पर तत्काल टीम का गठन किया गया. टीम ने जमीनी और डिजिटल सूचना के जरिये मामले की पड़ताल शुरू की और तीन दिनों के भीतर अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई.

पुलिस ने अपहृत विकास गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया, साथ ही मामले में जयसिंहपुर कोतवाली के लखनपुर गांव के रहने वाले रमेश कुमार, कुर्मी बिजौली गांव के लक्ष्मीकांत, कारेबन गांव के बसंत कुमार और संगिया नारायणपुर गांव की रहने वाली पूनम को गिरफ़्तार कर लिया. जबकि लखनपुर गांव का रहने वाला सुनील मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओ के पास अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस की माने तो पकड़े गए अपहरणकर्ता रमेश और फरार चल रहे सुनील के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी अयोध्या रेंज ने 25 हज़ार रुपये नगद इनाम की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button