
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता विपक्ष के चुनाव के लिए रविवार को श्रीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधायक सुनील शर्मा को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। वह केंद्र शासित प्रदेश के नेता विपक्ष के रूप में काम करेंगे।
राज्य मंत्री रह चुके हैं सुनील कुमार शर्मा
47 वर्षीय सुनील शर्मा का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दूसरा कार्यकाल है। आर्टिकल 370 हटने से पहले वह किश्तवाड़ विधानसभा सीट से चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे। इस बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 2022 की परिसीमन के बाद नव निर्मित निर्वाचन क्षेत्र पद्दर नागसेनी विधानसभा सीट से विधायक चुनकर पहुंचे हैं। 2014 में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन वाली सरकार में सुनील कुमार शर्मा राज्य मंत्री बनाए गए थे।
पीएम मोदी समेत पार्टी नेतृत्व को दिया धन्यवाद
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर सुनील शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ साथी विधायकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता चुने जाने पर बहुत गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
सत शर्मा को बनाया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष के लिए सत शर्मा को चुना है। उन्हें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना की जगह पर चुना गया है। दरअसल, नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव हारने पर रवींद्र रैना ने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब पार्टी ने रैना को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है। इस बात का ऐलान बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर किया गया है।










