
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 9 अतिरिक्त न्यायधीशों के नामों की सिफारिश की है। यह सिफारिश केंद्र सरकार को हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए की गई है। वहीं यह सिफारिश न्यायधीशों की गहन मूल्यांकन और प्रदर्शन के बाद की गई है।
ये न्यायाधीश शामिल
- न्यायमूर्ति सैयद कमर हसन रिजवी
- न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम
- न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता
- न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला
- न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र
- न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर
- न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार
- न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला
- न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई यह सिफारिश 28 मई 2024 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के कॉलेजियम की तरफ से सर्वसम्मति से की गई संस्तुति के बाद ही लिया गया है। वहीं इसमें यूपी के सीएम और राज्यपाल की भी सहमति शामिल है।









