सुप्रीम -कोर्ट का इंडिगों फ्लाइट पर दखल इनकार, सरकार उठा रही कदम

पिछले सोमवार से इंडिगो की ज्यादातर कई उड़ाने रद्द हो रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील ने जनहित याचिका दायर कर प्रभावित उड़ानों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। याचिका दायर कर यात्रिंयों के लिए वैकल्पिक यात्रा और मुआवजें को लेकर मांग की गई।

लगातार एक सप्ताह से फ्लाइट का रद्द होने का सिलसिला चल रहा है। जिस पर इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने और आवागमन में समय से फ्लाइट न चलने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ऐसे में याचिकाकर्ता के वकील CJI सूर्यकांत से मिलने पहुँचे और इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के मामले पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की। फ्लाइट रद्द को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की गई।

बता दें वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो फ्लाइट के रद्द होने में दखल देने से इनकार किया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि सरकार इस पर कदम उठा रही है।

चीफ जस्टिस ने कहा कि लाखों लोग फ्लाइट रद्द की समस्या का सामना कर रहे है, जिस पर सरकार एक्शन ले रही है तो उन्हें ही इसे संभालने दिया जाए। अगर हालात तस के मस बने होते तब कोर्ट एक्शन लेता। वहीं याचिकाकर्ता ने वकील से कहा कि 2400 उड़ाने रद्द है और 93 हवाई अड्डे प्रभावित बने हुए है।

पिछले सोमवार से इंडिगो की ज्यादातर कई उड़ाने रद्द हो रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील ने जनहित याचिका दायर कर प्रभावित उड़ानों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। याचिका दायर कर यात्रिंयों के लिए वैकल्पिक यात्रा और मुआवजें को लेकर मांग की गई।

Related Articles

Back to top button