
Desk: लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. वसूली के लिए मर्डर कराने वाले IPS ने सरेंडर किया. हत्या कराने के 2 साल बाद पाटीदार ने सरेंडर किया. महोबा में एसपी रहते वसूली के लिए मर्डर कराया था. एसआईटी जांच में आईपीएस पाटीदार दोषी था.सितंबर 2020 से आईपीएस पाटीदार फरार था. इतना शातिर था कि 2 राज्यों की पुलिस भी नहीं ढूंढ पाई. यूपी पुलिस और राजस्थान पुलिस नहीं ढूंढ पाई थी. यूपी पुलिस पर अनदेखी करने के आरोप लगे थे.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 15, 2022फरार IPS मणिलाल पाटीदार ने किया सरेंडर
लखनऊ की कोर्ट में पाटीदार ने किया सरेंडर
फरार IPS का लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर
लंबे समय से फरार चल रहे IPS पाटीदार का सरेंडर
एंटी करप्शन कोर्ट में मणिलाल पाटीदार का सरेंडर#Lucknow #BreakingNews pic.twitter.com/svjU4Pfi0T
आज लखनऊ कोर्ट में आईपीएस मणिलाल ने खुद को सरेंडर कर दिया. सूत्रों का कहना है कि सरेंडर एप्लीकेशन पहले से लगी थी. जानकारी के बाद भी पुलिस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. पाटीदार की गिरफ्तारी नहीं बल्कि सरेंडर हुआ है. आपको बता दें कि महोबा के मशहूर व्यापारी इंद्रकांत की हत्या कराई थी. मरने के पहले इंद्रकांत त्रिपाठी का वीडियो वायरल हुआ था. एडीजे कोर्ट ने मणिलाल पाटीदार को जेल भेजा. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. एंटी करप्शन कोर्ट में मणिलाल पाटीदार ने सरेंडर किया है. 9 सितंबर 2020 को निलंबित किया गया था. कोर्ट ने मणिलाल पाटीदार को भोगड़ा घोषित किया था. मणिलाल पाटीदार 2014 बैच के आईपीएस है. एसपी महोबा रहते हुए फरार हो गए थे पाटीदार.
आपको बता दें कि 8 सितंबर 2020 को महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में खनन व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी को गोली मारी गई थी. कानपुर में इलाज के दौरान 13 सितंबर को इंद्र कांत त्रिपाठी की मौत हुई थी. लेकिन घटना से पहले इंद्र कांत त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर तत्कालीन एसपी महोबा रहे मणिलाल पाटीदार पर वसूली के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. घटना के अगले ही दिन 9 सितंबर को मणिलाल पाटीदार को सस्पेंड कर दिया गया था.