
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है. टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है.वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने आखिरी टी20 में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव की कमी खलेगी.
भारत श्रीलंका के बीच टी 20 मुकाबले की शुरुआत कल लखनऊ के इकना स्टेडियम में होगी. 24 फ़रवरी से शुरू हो रहे इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं. हालांकि स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर मनाही होगी. कोरोना नियमावली के मुताबिक दर्शक क्रिकेट मैदान में प्रवेश नहीं पाएंगे.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के मैच 24 फरवरी, 26 फरवरी और 27 फरवरी को खेले जाएंगे. भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी. सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज में 194.54 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया था. रिपोर्ट के मुताबिक,सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 में चोट लगी थी.
जिसके बाद वो इस सीरीज से बहार हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 107 रन बनाए और अहमदाबाद में खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मुकाबलों में 104 रन बनाए. टी-20 सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब मिला था. इस खबर को सुनने के बाद क्रिकेट के चाहने वालों में मायूसी है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच का शेड्यूल कुछ इस प्रकार
Frist T20: 24 फरवरी : लखनऊ – (शाम 7 बजे)
Second T20:26 फरवरी : धर्मशाला – (शाम 7 बजे)
Third T20: 27 फरवरी : धर्मशाला – (शाम 7 बजे)