फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत की संदिग्ध मौत, विदेश मंत्रालय ने साधी चुप्पी…

फिलिस्तीन में संदिग्ध हालत में हुई भारत के राजदूत मुकुल आर्य की मौत को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होने कहा, ‘फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य जी की बेहद संदिग्ध हालत में मौत हो गई। विदेश मंत्रालय मौत के कारणों पर खामोश है। विदेश मंत्री ने महज एक ट्वीट करके शोक जताया। लेकिन चार दिन बीतने के बाद अब तक राजदूत के पार्थिव शरीर को भारत नही लाया गया। संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।’

आपको बता दें, फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य को रमल्ला स्थित दूतावास में मृत पाया गया। मुकुल के निधन का कारण अभी सामने नही आया है। मुकुल आर्य के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गहरा दुख व्यक्त किया है। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ” रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा।”

विदेश मंत्री ने मुकुल आर्य को कर्मठ के रूप में याद करते हुए उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य की मृत्यु कैसे हुई, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है। फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे राजदूत आर्य की मौत की खबर “बहुत आश्चर्य और सदमे” के साथ मिली।

Related Articles

Back to top button
Live TV