Swachh Survekshan 2023: स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी, इंदौर व सूरत टॉप पर, महाराष्ट्र सबसे स्वच्छ राज्य

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नौरोजाबाद को फास्ट मूविंग सिटी का पहला और अमरकंटक को दूसरा पुरस्कार मिला है।

Swachh Survekshan 2023: स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में इंदौर ने लगातार सातवीं बार बाजी मार ली है। इंदौरा के साथ सूरत भी संयुक्त रूप पहले स्थान पर है। आज यानी गुरुवार को भारत मंडपम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार दिया। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह भी मौजूद रहे। वहीं तीसरे स्थान पर मुंबई रहा। इस मौके पर मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कार में है, इसलिए हम नंबर वन हैं।

राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर

राज्यों की स्वच्छता रैंकिंग में मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर महाराष्ट्र है। प्रदेशों के स्वच्छता रैंकिंग का निर्धारण प्रदेशभर में लोगों से मिली प्रतिक्रिया, स्वच्छता को लेकर प्रदेश में चलाई गई परियोजनाएं और बजट आवंटन के आधार पर किया गया है। स्वच्छ राज्यों की रैंकिंग में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है। वहीं, अगर पिछले साल की बात करें तो मध्य प्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्य था। जबकि छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर था। इस बार दोनों राज्यों की रैंकिंग एक-एक पायदान नीचे गिरी है। भोपाल को इस बार स्वच्छतम राजधानी की खिताब मिला है। पिछले साल भी भोपाल पहले स्थान पर था।

नौरोजाबाद सबसे फास्ट मूविंग सिटी

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नौरोजाबाद को फास्ट मूविंग सिटी का पहला और अमरकंटक को दूसरा पुरस्कार मिला है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों की श्रेणी में भोपाल देश का पांचवा सबसे स्वच्छ शहर है। जबकि पिछली बार भोपाल देश के सबसे स्वच्छ शहरों की श्रेणी में छठें स्थान पर था। वर्ष 2017 और 2018 में लगातार दूसरे स्थान पर रहा। 

Related Articles

Back to top button