
भूलने की बीमारी से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज द्वारा एक बैंड लॉन्च किया जा रहा है। जोकि भूलने की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। स्वामी के द्वारा यह बैंड अगस्त महीने की 20 तारीख को अमेरिका के न्यूजर्सी से लॉन्च करेंगे।
बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए पहल
डिमेंशिया की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए भारत के विभिन्न प्रदेशों की एसोसिएशन के तरफ से, जोकि अमेरिका में कार्यरत हैं इंदू के नाम से एक बैंड लॉन्च करने जा रही है। इससे इस बीमारी से ग्रसित लोग आसानी से अपने परिवार वालों से मिल सकेंगे।
इंदू के नाम से लॉन्च होगा बैंड
दरअसल, कुछ दिनों पहले अमेरिका से इंदू नाम की महीला काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आई थी। इस दौरान वह महिला वाराणसी से मुगलसराय के बीच 9 दिनों तक भटकती रहीं। वहीं जब उनका बेटा शशि शंकर ढूंढने आया तो महिला ने बताया कि वह टहल रही थीं। आपको बता दें 67 वर्षीय महिला को डिमेंशिया की बीमारी है। वह भूल गई थी कि वह अपने पति और देवर के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आई थी। इस बात की जानकारी जयपुर फुट यूएसए संस्था के चेयरमैन और राजस्थान एसोसिएशन नार्थ अमेरिका के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने दी है।

यहाँ से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत
इंदू बैंड को डिमेंशिया की बीमारी से ग्रसित लोगों के कलाई में बांधा जाएगा। वहीं बैंड पर पीड़ित का नाम, पता और परिजनों के मोबाइल नंबर दर्ज होगा। ऐसे में पीड़ित लोगों को परिजनों को आसानी से मिलाया जा सकेगा। इस बैंड का रंग नारंगी होगा। वहीं बैंड के पायलट प्रोजेक्ट का शुरूआत जोधपुर से होगा।
प्रदेश सरकार से प्रचार-प्रसार की अपील
अमेरिका में अप्रवासी भारतीय संस्थाओं ने राज्य सरकारों से इंदु बैंड के प्रचार-प्रसार की अपील की है। इन संस्थाओं में जयपुर फुट यूएसए, राना, एफआईए, ब्रूहुद, बाजना और रेडियो शामिल हैं।
इतने लोग डिमेंशिया से पीड़ित
शोध जर्नल अल्जाइमर्स एंड डिमेंशिया की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कुल 88 लाख लोग भूलने की बीमारी से ग्रसित हैं। वहीं साल 2050 तक 60 से ज्यादा की उम्र का हर 5वां व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित होगा।









