स्वामी प्रसाद मौर्य का केंद्र सरकार पर हमला, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठाए सवाल

अम्बेडकरनगर जनपद पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बहाने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को लेकर देश की बहनों की भावनाओं का अपमान किया गया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “दो दिन में ही ऑपरेशन की हवा निकाल दी गई, और इसे सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट के रूप में पेश किया गया।” उन्होंने सवाल उठाया कि मारे गए 26 भारतीय श्रद्धालुओं का मज़ाक उड़ाया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

मौर्य ने कहा कि जिस तरह से इस मुद्दे को मीडिया और सरकार द्वारा पेश किया गया, वह मानवता और संवेदनशीलता के खिलाफ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने इस ऑपरेशन के जरिए जनता की सहानुभूति बटोरने की कोशिश की, जबकि असलियत कुछ और है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से एक बार फिर राजनीति में गर्मी आ गई है, और आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो सकता है।

Related Articles

Back to top button