
अम्बेडकरनगर जनपद पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बहाने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को लेकर देश की बहनों की भावनाओं का अपमान किया गया है।
अम्बेडकरनगर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 18, 2025
➡️ अम्बेडकरनगर जनपद पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य
➡️ ऑपरेशन सिंदूर के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना
➡️ कहा – ऑपरेशन को रोकना देश की बहनों का अपमान
➡️ PM ने दो दिन में ही निकाल दी ऑपरेशन की हवा – मौर्य
➡️ मरने वाले 26 पर्यटकों का मजाक उड़ाया गया – मौर्य#Ambedkarnagar… pic.twitter.com/UOO0qRrPtJ
स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “दो दिन में ही ऑपरेशन की हवा निकाल दी गई, और इसे सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट के रूप में पेश किया गया।” उन्होंने सवाल उठाया कि मारे गए 26 भारतीय श्रद्धालुओं का मज़ाक उड़ाया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
मौर्य ने कहा कि जिस तरह से इस मुद्दे को मीडिया और सरकार द्वारा पेश किया गया, वह मानवता और संवेदनशीलता के खिलाफ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने इस ऑपरेशन के जरिए जनता की सहानुभूति बटोरने की कोशिश की, जबकि असलियत कुछ और है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से एक बार फिर राजनीति में गर्मी आ गई है, और आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो सकता है।









