कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली में सहकारिता विभाग के द्वारा आयोजित 96वीं बैठक के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने रायबरेली सहकारिता विभाग के काम की सराहना की और नाबार्ड (NABARD) के द्वारा दिए गए लक्ष्य से भी ज्यादा काम करने पर जिले की सहकारिता टीम को बधाई दी।
रायबरेली में सहकारिता विभाग की बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इनकम टैक्स के द्वारा मारे गए छापे को सही बताया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा इनकम टैक्स और ईडी के छापों को लेकर दिए जा रहे विरोधी बयान पर कहा कि गलत तरीके से धन का संग्रह करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई हुई है।
बता दें कि बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बहुत करीबी लोगों के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था जिसके बाद यह छापा राजनैतिक गलियारों में सुर्खियों में रहा। सपा के समर्थकों और इसके वरिष्ठ नेताओं ने इस छापे को राजनीति प्रेरित बताया था लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद जब केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने समाजवादी इत्र के व्यापारी के घर नोटों से भरा कमरा पाया तो सबने अचानक से चुप्पी साध ली।