स्वामी प्रसाद मौर्या का बड़ा हमला, बोले- ओपी राजभर की बात कोई गंभीरता से नहीं लेता, मीडिया में बने रहने के लिए करते हैं बयानबाजी

भारत समाचार से बातचीत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि राजभर की बात कोई गंभीरता से नहीं लेता सिर्फ वह मीडिया में बने रहने के लिए उटपटांग बयानबाजी करते हैं।

समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने ओपी राजभर पर बड़ा हमला बोला है। भारत समाचार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजभर की बात कोई गंभीरता से नहीं लेता सिर्फ वह मीडिया में बने रहने के लिए उटपटांग बयानबाजी करते हैं। सपा को उनकी सलाह की जरूरत नहीं है और न ही वह इतने बड़े सलाहकार है कि सपा को सलाह दे।

जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी हमारे साथ ही रहेंगे। वह बीजेपी में नहीं जायेंगे। भाजप ऐसी पपार्टी है जो भगवान् के नाम को बेचती है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को पराजय करके जवाब देगी।

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता वह उटपटांग बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी को न तो उनकी सलाह की जरूरत है और ना ही वह सलाहकार हैं। उटपटांग बातें करना उनका मकसद है। लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर समझौता करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटका में हनुमान जी को बेचने की कोशिश की थी उनको मुंह की खानी पड़ी। अब राम भगवान राम को बेचने की कोशिश कर रहे हैं यहां भी मुंह की खानी पड़ेगी। यह लोग सिर्फ भगवान राम का पेटेंट करा कर उनको बेचना चाहते हैं, लेकिन 2024 के चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।

वही अनुप्रिया पटेल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल ने सोनेलाल पटेल की जो सोच थी उस पर पानी फेरने का काम किया है। दलित और पिछड़ा अब इनके झांसे में आने वाला नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने आगे कहा कि 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 80 में से 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी और भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी।

Related Articles

Back to top button