जाति जनगणना पर स्वामी ने सरकार को घेरा, बोले- मनुवादी ताकतों को नहीं दिखाई पड़ रही है 90% की गरीबी व लाचारी

दलित, आदिवासी व पिछड़े अपने हिस्सेदारी की बात करते हैं, तब मनुवादी ताकतें हिन्दू, धर्म, मंदिर की बात उठाकर हितों को नकारने की कोशिश करते हैं।

जाति जनगणना को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या का ट्वीट समाने आया है। जाति जनगणना के बहाने स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में जब-ज़ब दलित, आदिवासी व पिछड़े अपने सम्मान-स्वाभिमान, अधिकार व हिस्सेदारी की बात करते हैं, तब-तब मनुवादी ताकतें हिन्दू, धर्म, मंदिर व कमण्डल की बात उठाकर इनके हितों को नकारने की कोशिश करते हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज तो अभी केवल बिहार में जातिवार जनगणना हुई है, पुरे देश में भारतीय जनता पार्टी सहित सभी यथास्थितिवादी ताकतें मानसिक दिवालियेपन का शिकार होकर अनर्गल बयानबाजी व कुतर्क कर रहे हैं। जबकि सच तो यह है कि इन्हीं आदिवासी, दलित व पिछड़ी जातियों को हजारों साल तक धन, धरती, शिक्षा, सम्मान से वंचित कर इन्हे सबसे ज्यादा गरीब, लाचार और मजबूर बनाया गया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या इस 90% SC, ST, OBC की गरीबी व लाचारी मोदी व भारतीय जनता पार्टी तथा मनुवादी ताकतों को नहीं दिखाई पड़ रही है? मा. मोदी जी, आपके गरीबी शब्द का अर्थ देश की जनता ने लिटरल इंट्री के नाम पर बनाये गए 340 आईएएस की सूची को देखकर समझ लिया है, जिसमे सभी भर्ती होने वाले केवल ऊँची जाति के हैं, एक भी ST, SC, OBC का व्यक्ति सम्मिलित नहीं है। कम से कम अब तो लोगों के आँखों में धूल मत झोकिये।

Related Articles

Back to top button