स्वास्तिक चिकारा का धमाकेदार बैटिंग, लगाए छक्कों की बरसात….

राजधानी लखनऊ मे चल रहे यूपी टी-20 लीग में बल्लेबाजों का हल्लाबोल है. ऐसे में मेरठ मावेरिक्स के स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) ने अपने शानदार बल्लेबाजी से टीम का रुख बदल दिया. आज यूपी टी-20 लीग में शनिवार को दूसरा मैच मेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks) और गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) के बीच मैच खेला जा रहा.

UP T-20 : राजधानी लखनऊ मे चल रहे यूपी टी-20 लीग में बल्लेबाजों का हल्लाबोल है. ऐसे में मेरठ मावेरिक्स के स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) ने अपने शानदार बल्लेबाजी से टीम का रुख बदल दिया. आज यूपी टी-20 लीग में शनिवार को दूसरा मैच मेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks) और गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) के बीच मैच खेला जा रहा.

आपको बता दें कि मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर गोरखपुर लायंस को 175 रन का टारगेट दिया. जिसमें स्वास्तिक चिकारा का धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली है. जहां चिकारा ने 68 गेंदो पर 114 रन बनाए. तीन चौके और 13 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे.

ऐसे में पहला मैच कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars ) और (Noida Kings) नोएडा किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें नोएडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन का टारगेट नोएडा को दिया. और नोएडा किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 117 रन ही बना सकी. जिससे हार का सामना करना पड़ा.

Related Articles

Back to top button