
जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे राजनेता आक्रामक नज़र आ रहें हैं. आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रतापगढ़ में एक रैली को सम्बोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने गुंडे माफियाओं पर कार्रवाई की,बीजेपी सर्व समाज की पार्टी है,बीजेपी राष्ट्र हित में काम करती है और बीजेपी राष्ट्रवाद पर काम करती है.
इस दौरान सिंह विपक्ष पर भी बहुत आक्रामक दिखे. सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में बिजली नहीं आती थी,नहरों में धूल उड़ती थी और सपा शासनकाल में गुंडे माफियाओं का राज था. प्रतापगढ़ की जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि हर घर नल योजना का काम चल रहा है,गरीब को महीने में 2 बार राशन मिल रहा,बीजेपी सरकार गरीबों के हित में काम करती है.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा के 3 चरण के चुनाव हो चुके हैं और चौथे चरण के लिए कल यानी 23 फ़रवरी को वोट पड़ेंगे इस बीच स्वतंत्रदेव सिंह आज प्रतापगढ़ में थे और जनता को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. गौरतलब है कि देश के 5 प्रदेश में इन दिनों चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसमे उत्तर प्रदेश,पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड शामिल है. वोटों की गिनती एक साथ 10 मार्च को होगी.