Desk : श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कई बाते कहीं. जल शक्ति मंत्री नें कहा कि बीजेपी में श्रीकांत त्यागी के पास कोई पद नहीं था. क्षीकांत त्यागी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा में आए थे,उन्हीं के साथ वह वापस चले गए हैं. स्वतंत्रदेव सिंह नें कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी बर्दाश्त नहीं करती है. श्रीकांत त्यागी को कानून सजा देगा. जल शक्ति मंत्री ने ये बातें मिर्जापुर में कहीं.
वही इससे पहले वो वाराणसी पहुंचे जहां पर वो बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. काशी पहुंचे जल शक्ति मंत्री नें कहा कि बीजेपी की अपनी एक विचारधारा और कार्यपद्धती है. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है इसीलिए सम्मेलन होते हैं. इसी के साथ स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों से 13, 14, 15 अगस्त को घरों में झंडा फहराने की अपील भी की.
क्या है श्रीकांत त्यागी मामला
दरअसल कुछ दिन पहले श्रीकांत त्यागी नाएडा के ओमैक्स सोसाईटी मे एक महिला के साथ अभद्रता का व्यवहार किया था. जिसके बाद से मामला गरमा गया है. बता दें कि गैंगस्टर श्रीकांत त्यागी का नोएडा प्राधिकरण में काफी वर्चस्व था, अवैध कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस भी जारी हुआ था, अवैध अतिक्रमण को लेकर 2019 में अंतिम नोटिस जारी हुआ था. 3 साल बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया था. अवैध अतिक्रमण को लेकर इतना बढ़ा बवाल हुआ है.