
उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 4 बचे होगा बता दे कि शपथ समारोह लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री समेत 200 से अधिक वीआईपी के शामिल होने की संभावना है। भाजपा इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी छोड़ने के मूड में नहीं है. इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब पच्चास हज़ार लोगों के शामिल होने की सम्भावना है. वही खबर है कि तमाम विपक्ष के बड़े चेहरों को भी इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बुलाया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. वही इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता है।

वहीं इससे पहले कल उत्तर प्रदेश के लोकभवन में भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मत्ति के साथ योगी आदित्यनाथ को विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है। बता दें, सुरेश खन्ना ने प्रस्ताव रखा था। सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर विधायकों ने अपनी मुहर लगाई और NDA के सभी 273 विधायकों ने सीएम योगी को विधानमंडल दल का नेता चुना।