नवनिर्वाचित MLC सदस्यों का होगा शपथ ग्रहण समारोह, CM योगी, दोनों डिप्टी CM समेत यूपी सरकार के मंत्री रहेंगे मौजूद…

बता दें कि, यूपी MLC चुनाव 2022 के परिणाम 12 अप्रैल को घोषित होने के बाद बीजेपी उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. MLC चुनाव के नतीजों में भाजपा ने कुल 27 विधान परिषद सीटों में से 24 पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत प्राप्त किया.

उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य (MLCs) मंगलवार को शाम 4 बजे शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन तिलक हाल नवीन भवन में होगा. नवनिर्वाचित MLCs को विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत यूपी सरकार के सभी मंत्री शपथ ग्रहण समारोह शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बता दें कि, यूपी MLC चुनाव 2022 के परिणाम 12 अप्रैल को घोषित होने के बाद बीजेपी उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. MLC चुनाव के नतीजों में भाजपा ने कुल 27 विधान परिषद सीटों में से 24 पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत प्राप्त किया. इससे पहले BJP ने 9 सीटों पर निर्विरोध जीत हांसिल की. इस तरह बीजेपी ने विधान परिषद की 36 में से कुल 33 सीटों पर प्रचंड जीत हांसिल की.

गौरतलब हो कि, वर्तमान में विधान परिषद में भाजपा के पास 68 सीटें हैं जबकि समाजवादी पार्टी की सीटें घटकर 17 हो गईं हैं. वहीं कांग्रेस की स्थिति विधान परिषद में बेहद खराब है. राज्य विधानपरिषद में कांग्रेस का मात्र एक सदस्य है जिसका कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही यूपी का विधान परिषद कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button