विधान भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज, CM योगी-अखिलेश यादव के साथ ये दिग्गज लेंगे गोपनीयता की शपथ!

शपथ ग्रहण के प्रोटोकॉल के मुताबिक सबसे पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद मैनपुरी के करहल से विधायक, सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव शपथ लेंगे। तीसरे नंबर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को शपथ दिलाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में विजयी हुए विधायकों का आज विधान भवन में शपथ ग्रहण होगा। सभी विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह दो दिनों तक चलेगा। 28 और 29 मार्च को लखनऊ स्थित विधान भवन में सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। बीजेपी विधायक व विधान सभा में प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

शपथ ग्रहण के प्रोटोकॉल के मुताबिक सबसे पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद मैनपुरी के करहल से विधायक, सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव शपथ लेंगे। तीसरे नंबर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के तमाम विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री शपथ दिलाएंगे।

बता दें कि इस बार विधान सभा में विपक्ष की स्थिति मजबूत हुई है। मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अखिलेश यादव विधायक चुने गए हैं। इसके साथ ही चूंकि वो आजमगढ़ से सांसद भी थे, ऐसे में उन्होंने लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और विधानसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में आ गए। शपथ ग्रहण के बाद अब यूपी विधानसभा का नजारा दिलचस्प होगा क्योंकि इस बार विधानसभा में विपक्ष मजबूत है और अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष।

Related Articles

Back to top button