टी 10 और टी 20 की हुई थी सिरसा की पाक जमीन से शुरुआत, आने वाले समय में छक्के पर होगा अट्ठा भारी – राम रहीम

विपिन सोलंकी बागपत: क्रकेट मैच T-10 और T 20 पर राम रहीम ने बोलते हुए कहा हैं, उन्होंने ही T2 सबसे पहले उन्होंने ही टी-10 और टी-20 क्रिकेट मैच की शुरुआत की थी। तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है? कोई खेलने नहीं आता था और अब, आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया है।

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में बने डेरा सच्चा सौदा आश्रम मे ठहरे पेरोल मिलने के बाद ठहरे गुरमीत राम रहीम लगातार विवादों मे छाए हुए है, बिनोली थाना क्षेत्र के बरनावा गाँव के जंगल मे बने आश्रम मे गुरमीत राम रहीम 40 दिनों की पैरोल पर ठहरे हुए है। गुरमीत राम रहीम का पैरोल तो खत्म होने के नजदीक है, लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते दिखाई पर रहे है। उन्होंने क्रकेट मैच T-10 और T 20 पर राम रहीम ने बोलते हुए कहा हैं, उन्होंने ही T2 सबसे पहले उन्होंने ही टी-10 और टी-20 क्रिकेट मैच की शुरुआत की थी। तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है? कोई खेलने नहीं आता था और अब, आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया है।

दरसअल आपको बता दे कि जारी हुई वीडिओ में गुरमीत राम रहीम कह रहा है कि पाक पवित्र धरती को बहुत – बहुत नमन है| सजदा है क्योंकि ये हमारे दादा रहबर की पाक जन्म स्थली है, ये क्रिकेट स्टेडियम जो अपने और हम सबने मिलकर के बनाया था। यहाँ T 10 की शुरआत हुयी थी फिर T20 की भी हुयी थी। यहाँ भी सिरसा मे भी जो आज पूरा छाया पड़ा है तब बड़े – बड़े प्लेयर को खेलने नहीं आते थे कहते थे ये कोई गेम है और देखो पूरी दुनिया ने उसे अपनाया है। याद होगा एक अट्ठा भी वहा होता था की स्टेडियम पार कर गया तो वो अट्ठा है| हो सकता है आने वाले समय मे छक्के पर अठा भारी हो जाये आने वाले टाइम मे क्योंकि क्या कह सकते है T 10 और T 20 तो बना लिए दुनिया ने ये वो जगह है पाक पवित्र यहाँ साह सतनाम जी महाराज पधारे है जितने भी वहा नगर निवासी है और जितने भी परिवार के मैबर आये है उस परिववर से जो पाक पवित्र जन्म स्थली है उन सब का सारी साध संगत का परिवार जनो का बहुत बहुत सत्कार बहुत बहुत स्वागत है।

Related Articles

Back to top button