
लखनऊ का इकाना स्टेडियम भारत और श्रीलंका के टी20 मैच के ऐतिहासिक पल को 24 फरवरी को दर्ज़ करेगा. लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 24 फ़रवरी को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच खेला जाएगा.हालांकि इस बीच स्टेडियम में दर्शक उपस्थित नहीं होंगे. कोविड प्रोटोकॉल के कारण ऐसा होगा. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह पहला मैच है.
भारतीय टीम पहले ही लखनऊ पहुँच चुकी है और आज शाम से मैच का पूर्वाभ्यास भी करेगी. इस क्रिकेट स्टेडियम मे अभी तक टी20 मैच ही हुए हैं. भारतीय टीम इस स्टेडियम में दूसरा मुकबला खेलेगी. पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ था जिसमे भारत ने अच्छी जीत दर्ज़ की थी.
मैच से पहले इकना स्टेडियम को पूरी तरीके से तैयार किया गया है. 22 फ़रवरी को टीम इंडिया शाम 1 से 4 प्रैक्टिस करेगी और श्रीलंका की टीम शाम 5 से 8 बजे तक अभ्यास करेगी.अगले दिन यानि 23 फरवरी को श्रीलंका की टीम दोपहर 1 से 4 बजे तो वहीं भारत की टीम शाम 5 से 8 बजे तक प्रैक्टिस करेगी.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम को विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक कहा जाता है.लखनऊ का इकाना स्टेडियम का निर्माण साल 2017 में हुआ था.