
स्पोर्टस डेस्क | भारतीय क्रिकेट में एक नए दौर की शुरूआत हो चुकी है। शनिवार को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी में भारतीय टीम ने श्री लंका के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के नए कप्तान ने लीड करते हुए भारत के लिए सिर्फ 26 गेंदों में 58 रनों की सबसे बड़ी और शानदार पारी खेली। इस प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ दे मैच दिया गया है।
शनिवार को सूर्यकुमार यादव को 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। इसी के उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ दे मैच का अवार्ड जीते विराट कोहली के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने कुल 125 मुकाबले खेले हैं। जबकि सू्र्य कुमार 69 मैचों में ही 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं।
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ दे मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
16 – सूर्यकुमार यादव (69 मैच)
16 – विराट कोहली (125 मैच)
15 – सिकंदर रजा (91 मैच)
14 – मोहम्मद नबी (129 मैच)
14 – रोहित शर्मा (159 मैच)
14 – वीरनदीप सिंह (78 मैच)









