T20 WC 2024: भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटों के दाम छू रहे आसमान, पार्किंग टिकट ही 1 लाख रुपये

भारत - पाकिस्तान मैच का ऐसा क्रेज की साइटों पर करोड़ों में बेची जा रही टिकट. सिर्फ पार्किंग फीस ही एक लाख एक सौ इक्कीस रुपये.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच का अत्यंत प्रतीक्षित मैच 9 जून को  न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. मैच को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज है कि सभी टिकट पहले से ही सोल्ड आउट हो चुके हैं. आपको बतादें कि स्टेडियम की पार्किंग फीस ही 1200 डॉलर (भारतीय रुपये में एक लाख एक सौ इक्कीस रुपये) है. आईसीसी के मुताबिक पहले फेज की टिकट बिक्री के दौरान टिकट की न्यूनतम कीमत 497 रुपये थी. अधिकतम कीमत 33148 रुपये थी. मैच का क्रेज कुछ इस कदर है कि कई साइटों पर लोग करोड़ों में टिकट बेच रहे हैं। यही नहीं फैन्स खरीदी भी रहे हैं.

बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं, जिनको 5 टीम के 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान , अमेरिका , कनाडा और आयरलैंड की टीम को ग्रुप – ए में  एक साथ रखा गया है. पॉइंट्स टेबल में भारत टीम के 2 अंक
तो वहीं पाकिस्तान टीम के शून्य अंक हैं. दोनों टीमें अपना दूसरा मैच रविवार को न्यूयॉर्क में खेलने वाली हैं.

बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच हुए मैच में कमेंट्री के दौरान भारत टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने यह जानकारी दी थी कि उन्हें अपने ड्राइवर से पता चला कि मैच के लिए पार्किंग फीस एक लाख एक सौ इक्कीस रुपये है. इस चीज से दोनों टीमों के फैन बेस का बढ़िया अंदाजा लगाया जा सकता है.

दोनों टीमों के निर्धारित मैच :

भारत का तीसरा मैच – भारत vs अमेरिका , 12 जून, न्यूयॉर्क
भारत का चौथा मैच– भारत vs कनाडा , 15 जून, फ्लोरिडा
पाकिस्तान  का तीसरा मैच – पाकिस्तान vs कनाडा , 11 जून, न्यूयॉर्क
पाकिस्तान का चौथा मैच– पाकिस्तान vs आयरलैंड , 16 जून, फ्लोरिडा

Related Articles

Back to top button