रविवार को पाकिस्तान और आयरलैंड का आमना सामना, पाकिस्तान का सुपर 8 में ना पहुंचना तय

रविवार को पाकिस्तान और आयरलैंड का मैच होगा . जीतने के बाद भी पाकिस्तान के प्वाइंट अन्य टीम से कम ही रहेंगे जिसकी वजह से वह सुपर 8 में नहीं जा पाएगी.

टी20 विश्व कप के लिए जंग अभी जारी है. भारत ने अब तक अपने खेले गए तीन मैच में से तीनों जीते हैं. इसी के साथ भारत ग्रुप ए के प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान पर बरकरार है और सुपर 8 में जाने के लिए कन्फर्म हैं . आज रात आठ बजे भारत कनाडा की टीम के साथ मैच खेलेगी. यह मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा. बता दें कि भारत की टीम ने चार रिजर्व खिलाड़ी चुने थे. इसमें शुभमन गिल, आवेश खान,  रिंकू सिंह और खलील अहमद शामिल थे. इसी बीच खबर आ रही है कि बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज आवेश खान वापस भारत लौटने वाले हैं. जबकि रिंकू सिंह और खलील अहमद टीम के साथ ही रहेंगे. बता दें कि भारतीय टीम अपने 15 खिलाड़ी के स्क्वॉड के साथ सुपर 8 के लिए वेस्ट इंडीज जाएगी. रविवार को पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के साथ इस विश्व कप का अपना आखिरी मैच खेलेगी. यदि पाकिस्तान यह मैच जीत भी जाती है तब भी वह विश्व कप से बाहर हो जाएगी.

एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि यह पहले से ही तय था कि शुभमन गिल और आवेश खान को  केवल ग्रुप लीग चरण तक ही अमेरिका में रुकना था . इसलिए उन्हें सुपर 8 के मैच से पहले रिलीज कर दिया जाएगा.

बता दें कि अब तक भारत , अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया , अफगानिस्तान , वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर 8 में जाने के लिए कंफर्म हो चुकी है.

वहीं पाकिस्तान की टीम कल आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. अगर पाकिस्तान यह मैच जीत भी जाती है तब भी कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि अमेरिका की टीम के पहले ही 5 अंक है, दरअसल अमेरिका और आयरलैंड के बीच हुए मैच  में बारिश हो गयी थी जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया था और इसी के साथ अमेरिका अब पाकिस्तान से कम रन रेट होने के बावजूद सुपर 8 में पहुंच गई है.

ग्रुप ए का प्वाइंट्स टेबल

भारत – 6 अंक
अमेरिका – 5 अंक
पाकिस्तान – 2 अंक
कनाडा – 2 अंक
आयरलैंड – 1 अंक

Related Articles

Back to top button