रोमांचक सुपर ओवर में हारा पाकिस्तान, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा अमेरिका, भारत समेत अन्य टीमों पर बड़ा खतरा

इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं, जिसको 4 ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में पांच टीम हैं और हर ग्रुप से 2 टीम सुपर-8 में क्वालीफाई करेंगी.

USA vs PAK: पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप का अपना पहला ही मैच हार चुकी है. गुरुवार को अमेरिका ने पाकिस्तान की टीम को हराकर प्वाइंट्स टेबल की कायापलट कर दी. रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीम 159 रन बना पाई। जिसकी वजह से उनके बीच टाई हुआ. फिर सुपर ओवर खेला गया जिसमें अमेरिका ने पहले खेलते हुए 18 रन बनाए और स्कोर चेज करने का समय पाकिस्तान 13 रन पर ही अटक गयी. इसकी वजह से अमेरिका की टीम अब 4 अंक के साथ प्वाइंट्स में शीर्ष पर हैं. 2 अंक के साथ भारत की टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान , कनाडा , आयरलैंड की टीम  के अभी तक एक भी अंक नहीं ले मिले हैं.

सुपर 8 में ग्रुप ए की कौन सी टीम जा सकती है ?

इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं, जिसको 4 ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में पांच टीम हैं और हर ग्रुप से 2 टीम सुपर-8 में क्वालीफाई करेंगी. इसके लिए हर टीम के 4 मैच कराए जाएंगे. जिन दो टीम के सबसे अधिक अंक होंगे वो  सुपर-8 में पहुंच जाएंगी.

ग्रुप ए का प्वाइंट्स टेबल :

अमेरिका – 4 अंक
भारत – 2 अंक
पाकिस्तान – 0 अंक
कनाडा –  0 अंक
आयरलैंड –  0 अंक  इनमें पाकिस्तान , कनाडा और आयरलैंड की टीम एक-एक मैच हार चुकी हैं.

एक टीम सबसे अधिक 8 अंक हासिल कर सकती है. क्योंकि भारत और अमेरिका की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है, अगर ये आगे के मैच भी जीत जाती हैं तो ये टीम 8 अंक हासिल कर सकती हैं. क्योंकि, पाकिस्तान , कनाडा और आयरलैंड की टीम एक-एक मैच हार चुकी है. यदि ये आगे के तीनों मैच जीते, तब ही ये क्वालीफाई कर सकती है.यदि बात करें कि सुपर 8 में ग्रुप ए की कौन सी टीम जा सकती है? अमेरिका और भारत के सबसे अधिक अंक हैं, तो इनके आगे बढ़ने की संभावना अधिक है.

दो टीमों के बराबर रन रेट होने की स्थिति में क्या होगा?

वहीं , कई फैन्स यह भी सोच रहे होंगे की यदि कोई टीम बराबर नंबर के मैच जीती तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में जिस टीम का बेहतर रनरेट होगा , वो सुपर- 8 में प्रवेश कर लेगी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान का अत्यंत प्रतिष्ठित मैच 9 जून को रात 8 बजे खेला जाएगा.

Related Articles

Back to top button