T20 वर्ल्ड कप 2026: BCB को आईसीसी का कड़ा संदेश, भारत में मैच न खेलने पर गंवाने होंगे पॉइंट्स

T20 वर्ल्ड कप 2026 के संदर्भ में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्पष्ट संदेश दिया है कि या तो वे भारत में टूर्नामेंट खेलें, या फिर अपने पॉइंट्स गंवा सकते हैं

T20 वर्ल्ड कप 2026 के संदर्भ में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्पष्ट संदेश दिया है कि या तो वे भारत में टूर्नामेंट खेलें, या फिर अपने पॉइंट्स गंवा सकते हैं। यदि बांग्लादेश की टीम भारत में मैच नहीं खेलती है तो उसे लीग फेज में कोई भी पॉइंट्स नहीं मिलेगा और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा, क्योंकि बांग्लादेश के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। बिना पॉइंट्स के, बांग्लादेश सुपर 8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा।

इस मुद्दे की शुरुआत तब हुई जब बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में T20 वर्ल्ड कप न खेलने की बात आईसीसी से उठाई। हालांकि, आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को अस्वीकार करता हुआ दिखाई दे रहा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, 6 जनवरी को हुई वर्चुअल मीटिंग में आईसीसी ने बीसीबी से कहा कि बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर नहीं खेले जा सकते।

आईसीसी ने बीसीबी को स्पष्ट किया कि बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना होगा, अन्यथा उसे पॉइंट्स गंवाने का खतरा रहेगा। हालांकि, बीसीबी का कहना है कि गवर्निंग बॉडी ने उन्हें ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है। मंगलवार को हुए फैसले के बाद, न तो बीसीसीआई और न ही बीसीबी ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।

आईसीसी का यह कदम यह स्पष्ट करता है कि किसी भी टीम को किसी देश में मैच खेलने से मना करने पर उसे पॉइंट्स गंवाने का सामना करना पड़ेगा। क्रिकेट इतिहास में पहले भी ऐसे चार मामले सामने आए हैं, जब किसी टीम ने सुरक्षा कारणों या राजनीतिक अस्थिरता के चलते ICC टूर्नामेंट में किसी देश में मैच खेलने से इनकार किया और उसे बैंक ओवर या फोरफीट देना पड़ा। ऐसा 1998 और 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में भी हुआ था।

Related Articles

Back to top button